भोपाल :मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की एक दिन पुरानी सरकार पर हमला किया है। कमलनाथ ने कहा कि पब्लिक के लिए नियमो की सख्ती और खुद उल्लंघन पर उल्लंघन यह दोहरे मापदंड क्यु। अभी तो एक ही दिन हुआ है। कर्फ्यू मे भी विधान सभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है। यह समझ से परे है। आखिर इतनी जल्द बाजी क्यों। कमलनाथ ने कहा कि नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस से बचाव उनकी पहली प्राथमिकता है। यह सही है कि आज के हालात मे कोरोना के संक्रमण से प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जाने कि बेहद आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन और अन्य निर्णयों से छोटे छोटे व्यापारी और रोज कमाकर खाने वालों के लिए मुश्किल पैदा हो रही है। इसे लेकर मे बहुत चिंतित हूं और मुख्यमंत्री से अपील कर्ता हूं कि इन लोगों के लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे।
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, कहेंगे कुछ और,,,,,,,,,,।
• Laxmi Jain